Wednesday, 9 March 2022

Pet Dard Ki Medicine Name | पेट दर्द की Best (Tablets) दवाएं

Pet Dard Ki Medicine Name | पेट दर्द की Best (Tablets) दवाएं

जब भी हमें तेज पेट दर्द होता है तो हमें किसी अच्छी सी Pet Dard Ki Medicine की आवश्यकता होती है. लेकिन ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता की कौनसी Pet Dard Ki Tablet या गोली उनके लिए Best रहेगी. जो उनके पेट दर्द को पूरी तरह से दूर करके उन्हें आराम पहुंचाए.

वैसे तो बहुत सी पेट दर्द की दवा व् गोलियां मौजूद हैं लेकिन सभी का Result अच्छा हो, ये कहा नहीं जा सकता. हम यहाँ आपको पेट दर्द की Allopathic Medicines के साथ साथ पेट दर्द दूर करने के लिए कुछ बेहतरीन आयुर्वेदिक घरेलू उपाय भी बताएँगे.

जितने भी Pet Dard Ki Medicines Name हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं उन सबका Result बहुत ही अच्छा है और हर रोज लाखों लोग इनका Use करते हैं. लेकिन एक बात हम जरूर कहना चाहेंगे की आप कोई भी Pet Dard Ki Tablet लेने से पहले Doctor से परामर्श जरूर करें.

पेट दर्द यानी Stomach Pain जिसे Stomach Ache भी कहा जाता है, एक बहुत ही आम समस्या है. लेकिब दिक्कत तब बढ़ जाती है जब दर्द बहुत तेज होने लगता है और व्यक्ति जैसे तडपने लगता है. उस समय व्यक्ति पेट दर्द की सबसे अच्छी दवा की तलाश में होता है.

पेट दर्द के बहुत से कारण हो सकते हैं. आजकल हमारा खान पान भी ऐसा हो चुका है की पेट दर्द की समस्या हो ही जाती है. अनियमित और घटिया खान पान की वजह से हमारा पाचन तंत्र बिलकुल कमजोर पड़ जाता है. उसके बाद जन्म लेती है पेट दर्द की Problem.

Junk Foods का सेवन करना, बासी भोजन करना, खाली पेट भार उठाना, जरुरत से ज्यादा खाना खाना या पानी पीना, बहुत अधिक मसाले और घटिया तेल वाला खाना खाना, मीट मांस का ज्यादा सेवन करना या फिर संक्रमित खाना खाने से हमें पेट दर्द की बीमारी होती है.

इसके अलावा किसी ख़ास बीमारी के कारण भी हमें पेट दर्द की समस्या हो सकती है जैसे पथरी होना, आंत में सूजन होना या पेट में किसी प्रकार की गाँठ होना. ऐसी स्थिति में Pet Dard Ki Best Medicine लेने के बावजूद हमें पेट दर्द से निजात नहीं मिलती.

क्योंकि ये Normal Stomach Pain नहीं होता, इनके पीछे कोई न कोई बीमारी होती है. कई बार खेल कूद के दौरान किसी नस के खिंच जाने के कारण भी हमें पेट में तेज दर्द होने लगता है. इसके अलावा बहुत ज्यादा गैस बनती हो तो भी पेट दर्द होना आम बात है.

खैर ये तो थे पेट दर्द के कारण जिनके चलते हमें ये समस्या हो सकती है. अब सवाल आता है की वो कौनसी पेट दर्द दूर करने की दवाएं है जो हमें इस समस्या से छुटकारा दिला सकती हैं. तो चलिए सबसे पहले हम आपको पेट दर्द ख़त्म करने वाली 10 Allopathic Medicines के Names बताते हैं.

Pet Dard Ki Tablet – Pet Dard Ki Medicine

(1) Tavera M Tablet – ये एक संयोजक दवा है और पेट दर्द के लिए बेहतरीन दवा मानी जाती है. इसे Drotaverin और Mefenamic जैसे रसायनों को मिलाकर तैयार किया जाता है.यह Medicine ख़ास तौर से Abdominal Pain के लिए Use की जाती है.

क्योंकि इसका असर पेट दर्द पर काफी अच्छा होता है और इससे तुरंत लाभ मिलता है. इस दवा के लेते ही पेट की ऐंठन या खिंचाव ठीक होता है और ये Bloating को कम करके आपके पेट का दर्द बिलकुल समाप्त कर देती है.

यह हमारे शरीर के अन्दर मौजूद उन रसायनों को Block कर देती है जिसके कारण आपके दिमाग तक पेट में दर्द होने का संकेत पहुँचता है. इसके कुछ Side Effects भी हो सकते हैं जैसे उल्टी, दस्त, चक्कर, उनींदापन, सीने में जलन और मुहं का सूखना वगैरह.

Tavera M Tablet की Dose और Use करने का तरीका – ये दवा आपको भोजन के बाद पानी के साथ लेनी होती है. भोजन करने का बाद 1 Tablet सादे पानी के साथ लें और आराम करें. Tablet को चबाना या चूसना नहीं है, बस सीधा पानी के साथ निगलना है.

(2) Ranitidine – ये भी एक बहुत ही अच्छी Pet Dard Ki Medicine है जिसे उन विकारों में भी Use किया जाता है जो पेट दर्द के लिए जिम्मेदार होते हैं. जैसे पेट में अम्लता बढ़ना, गैस बढ़ जाना, पेट में अल्सर होना या फिर Acidity का रहना.

इन लक्षणों लम्बे समय तक रहने से पेट दर्द की समस्या जन्म ले लेती है और कभी कभी तो बहुत ही तीव्र पीड़ा होती है. ऐसी स्थिति में आप Ranitidine Tablet का Use किसी Doctor की सलाह से कर सकते हैं. वैसे इसकी हर Tablet 150 MG की होती है.

लेकिन फिर भी किसी भी व्यक्ति को इसकी सही खुराक उसकी उम्र और रोग की तीव्रता को देखकर ही तय की जाती है. इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हैं जैसे मन बहकना, सर दर्द, चक्कर आना, मितली, दस्त और सांस लेने में दिक्कत होना.

पाचन तंत्र पर अत्यधिक दबाव या अफारे के कारण होने में वाले पेट दर्द में ये बहुत ही ज्यादा उपयोगी है और रोगी को तुरंत ही आराम पहुंचाती है. अगर आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो या तो खाना खाने से 3 घंटे पहले या फिर खाना खाने के बाद लें.

इसकी खुराक रोग और उम्र के अनुसार ही होनी चाहिए, इसके लिए आप किसी चिकित्सक से जरूर परामर्श करें. वैसे इसके भी कुछ थोड़े बहुत Side Effects होते ही हैं पर अगर इसे छोटी Dose के रूप में लिया जाता है तो कोई समस्या नहीं होती.

(4) Meftal Spas Tablet – वैसे तो ये दवा के तरह के दर्दों (Pains) में Use की जाती है लेकिन फिर भी इसे ज्यादातर Pet Dard Ki Tablet के रूप में जाना जाता है. क्योंकि ये पेट में सूजन वगैरह को कम करके पेट की मांसपेशियों को पूरी तरह से Relax कर देती है.

इसमें Dicyclomine और Mefenemic नामक Salt पाए जाते हैं जो दर्द को Block करने का काम करते हैं. पेट में जाते ही यह आँतों की मांसपेशियों को आराम पहुंचाती है और किसी भी प्रकार के अवरोध या ऐंठन को दूर करती है.

अन्य दवाओं की तरह इसके भी भी कुछ नुकसान हैं जैसे शरीर के किसी हिस्से में खुजली होना, B.P का बढ़ना, चेहरा लाल होना, चक्कर आना, कब्ज या फिर अत्यधिक पसीना आना. इसकी खुराक के लिए आप किसी अच्छे चिकित्सक से सलाह कर सकते हैं.

(5) Antacid – जैसा की इस पेट दर्द की इस Medicine Name से ही पता चल रहा है की ये Anti Acid है. यानी ये हमारे शरीर में बनने वाले अत्यधिक Acid को रोकने का काम करती है. इतना तो आप जानते ही होंगे की जब हमारे पेट में Acid ज्यादा बनने लगता है तो पेट दर्द होने लगता है.

इसके अलावा सीने में जलन हो सकती है, क्योंकि इसका प्रभाव आहार नली तक भी पहुँच जाता है. Antacid हमारे शरीर में बनने वाली Gas को बनने से रोकती है और जो Gas पहले से मौजूद है उसे बाहर निकालने में मदद करती है.

इससे पेट Bloating दूर होने के साथ साथ पेट में जलन भी कम हो जाती है और हमें पेट दर्द से कुछ ही मिनट में आराम मिल जाता है. इस दवा को आपको रात को खाना खाने से पहले लेना चाहिए और फिर आराम करना चाहिए. इसके Side Effects इतने ज्यादा कुछ गंभीर नहीं हैं.

(6) Clomin – पेट का दर्द दूर करने की दवा में Clomin का नाम भी सबसे ऊपर आता है. यह Tablet आपको 200 और 500 MG की Dose में मिलती है. ये एक बहुत ही असरदार Medicine है और इसे लेते ही पेट दर्द में तुरंत आराम मिल जाता है.

पेट में जाते ही यह पेट और आँतों की Muscles को आराम देकर किसी भी प्रकार की ऐंठन को दूर करती है. जिसके कारण पेट दर्द से आराम मिलता है. ये Tablet ऐसे Messangers को Block कर देती है जो हमारे दिमाग तक दर्द होने का अहसास पहुंचाते हैं.

जिसके कारण हमें दर्द की अनुभूति होना ही बंद हो जाती है. वैसे इसकी Dose आपके दर्द की तीव्रता पर निर्भर करती है, इसलिए किसी भी चिकित्सक से परामर्श करना अनिवार्य है. इस Medicine का Use खाना खाने के बाद करना ज्यादा बेहतर रहता है, जिससे इसके Side Effects कम हो जाते हैं.

(7) Loperamide – ये एक ऐसी Pet Dard Ki Medicine है जो पाचन क्रिया के बिलकुल बिगड़ने के कारण होने वाले पेट दर्द को दूर करने में सहायक है. इसका उपयोग खासकर ऐसी स्थिति में किया जाता है जब किसी व्यक्ति को दस्त लग जाएँ और पेट में मरोड़े उठने के कारण दर्द होना शुरू हो जाए.

इस दवा में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो की मल को कठोर बनाकर दस्त की समस्या पर रोक लगाती है और पेट में होने वाले दर्द को ख़त्म करती है. यह शरीर में Minerals और जल के ठहराव को Promote करती है जिससे पेट दर्द की समस्या से निजात मिलती है.

इस दवा की खुराक भी आपको doctor के परामर्श के अनुसार लेनी चाहिए. ये दवा आपको खाना खाने के बाद इस्तेमाल करनी है और पानी थोडा ज्यादा पीना है. इस दवा के भी कुछ Side Effects हो सकते हैं जैसे चक्कर महसूस होना, उल्टी का मूड होना या उनींदापन वगैरह.

(8) Tramadol – ये एक बिलकुल अलग तरह की दवा है जिसे आप सिर्फ पेट दर्द की दवा बिलकुल नहीं कह सकते. क्योंकि ये एक Pain Killer है जो हर तरह के दर्द में Use की जाती है. चाहे फिर वो दर्द शरीर के किसी भी हिस्से में हो रहा हो.

हमारे दिमाग में जो दर्द को महसूस करवाने वेक Receptor होते हैं, यह उन पर रोक लगा देती है जिससे हमें दर्द का आभास होना ही बंद हो जाता है. यह हमारे शरीर में ऐसे रसायनों पर पूरी तरह से रोक लगा देता है हो दर्द पैदा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं.

इस दवा को आप दिन में केवल एक बार भोजन करने के पश्चात Use कर सकते हैं. इसकी Overdose लेने से चक्कर आना, मिलती आना, उल्टी, दस्त या कब्ज़ की शिकायत हो सकती है. हो सके तो Doctor से सही सलाह लेकर ही आप इसका Use करें.

(9) Clidinium – ये Pet Dard Ki Tablet खासकर ऐसी स्थिति में Use की जाती है जब पेट में Acid की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ जाती है. बहुत ज्यादा Acid बनने के कारण अक्सर पेट में दर्द की समस्या हो सकती है. इसके अलावा इसे अल्सर में भी इस्तेमाल किया जाता है.

यह दवा पेट में बनने वाले Acid पर Control करती है और मात्रा में बनने से रोकती है. इस दवा को दिन में 2-3 बार लिया जाता है. हर बार इसे खाना खाने के बाद लेना होता है. सही खुराक व् लेने का तरीका जानने के लिए Doctor से संपर्क करना अनिवार्य है.

(10) Diclofenac – ये भी एक दर्द रोधी दवा है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो रहे दर्द को कम करने या ख़त्म करने का काम करती है. ये एक Non Steroidal Medicine है जिसकी किसी प्रकार की कोई लत नहीं लगती.

इसका काम करने का तरीका भी ठीक वैसा ही है, ये भी मष्तिष्क में ऐसे Receptors को Block करती है जो दर्द का अहसास करवाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. ये पेट में विषैले रासायनिक पदार्थों को निष्क्रिय करता है जिससे पेट में होने वाला दर्द ख़त्म हो जाता है.

ऊपर हमने जितने भी Pet Dard Ki Medcine Name बताये हैं वो सभी इस समस्या में काफी असरदार हैं. लेकिन हमारी आपसे Request है की किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले Doctor से सलाह जरूर लें. क्योंकि Self Medication आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

Allopathic Medicines के अलावा कुछ आयुर्वेदिक दवाएं भी हैं जो पेट दर्द को दूर करने में सहायक हैं. हालांकि ये Allopathic Medicines की तरह तुरंत परिणाम तो नहीं देती पर असरदार जरूर हैं. सबसे बड़ी बात, इनके किसी प्रकार के Side Effects नहीं होते.



हर तरह की खांसी में काम नहीं आएगा एक तरह का सिरप

हर तरह की खांसी में काम नहीं आएगा एक तरह का सिरप

हर तरह की खांसी में काम नहीं आएगा एक तरह का सिरप

मौसम बदलने के साथ खांसी-जुकाम होना नॉर्मल है। हालांकि खांसी भी एक तरह की नहीं होती। खांसी अलग है तो जाहिर सी बात है सिरप भी एक से नहीं होते। यहां हैं कुछ जानकारी जो आपके काम आ सकती है।
बदलते मौसम के साथ जुकाम-खांसी आम समस्या है। खांसी एक नैचरल रिफ्लक्स है जो आपके लंग्स की सुरक्षा करती है। खांसने से आपके फेफड़ों की नलियों में छिपी हानिकारक चीजें साफ होती हैं। लेकिन कई कफ वायरल इंफेक्शंस जैसे कोल्ड और फ्लू से पैदा होते हैं। जहां कई बार कफ अपने आप ठीक हो जाता है, वहीं कभी-कभी आपको कफ के लिए दवा भी लेनी पड़ सकती है। सभी कफ एक जैसे नहीं होते तो दवा भी एक तरह नहीं हो सकती।

सामान्य तौर पर खांसी दो तरह की होती है
-कफ या बलगम वाली खांसी
--सूखी खांसी

कफ या बलगम वाली खांसी
अगर आपको कफ वाली खांसी है तो ऐसा कफ सिरप लेना चाहिए जो इस कफ को आपके फेफड़ों से बाहर निकाले। इसके लिए एक्सपेक्टोरैंट सिरप आते हैं। ये कफ को पतला करके इसे बाहर निकालने में मददगार होते हैं। आप डॉक्टर की सलाह पर एक्सपैक्टोरेंट ले सकते हैं इसके साथ ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं इससे म्यूकस पतला होगा।

एक्सपेक्टोरैंट सिरप आपका कफ निकालते हैं। अगर आपको खांसी से दर्द, जकड़न या सांस फूलने या सांस लेने की समस्या को दूर करने के लिए ब्रॉन्कोडायलेटर ले सकते हैं। यह एयर पैसेज को खोलर सांस लेना आसान करते हैं। ब्रॉन्कोडायलेटर को आप डॉक्टर की सलाह पर सिरप या इनहेलर के तौर पर ले सकते हैं।

सूखी खांसी में कोई कफ नहीं आता लेकिन यह काफी दिक्कत देती है। इसके लिए आपको कफ सप्रेसैंट्स दिए जाते हैं। कफ सप्रेसैंट से खांसी में आराम मिलता है। सामान्य तौर पर ये सिरप के तौर पर लिए जाते हैं, इन्हें डॉक्टर की सलाह पर लेना चाहिए।

थ्रोट लॉन्जेज
ये छोटी गोलियां होती हैं जो कि मुंह में घुलकर खांसी रोकती हैं। इनमें शहद, अदरक, पेपरमिंट, मेंथॉल, यूकेलिप्टस ऑइल, सप्रेसेंट और दूसरे सूदिंग एजेंट्स होते हैं।

फायदा: यह थोड़ी देर के लिए आपकी खांसी रोकती हैं और गले को राहत देती हैं।

जरूर याद रखें ये बातें

तीन हफ्तों से ज्यादा खांसी बुखार के साथ आए तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।।

-बेहतर होगा कोडीन वाले कफ सिरप न लें क्योंकि इनकी आदत पड़ जाती है।
-बच्चों या बड़ों ऐंटी-ऐलर्जी दवाएं न दें वर्ना उन्हें नींद आती रहेगी।
-कई सिरप्स में सप्रेसैंट्स, एक्सपेक्टोरैंट्स और ऐनाल्जेसिक्स होते हैं, इन्हें न लें क्योंकि जरूरी नहीं कि आपको ये तीनों ही समस्याएं हों।


AMLOKIND AT IN HINDI

AMLOKIND AT IN HINDI

Amlokind AT की जानकारी

Amlokind AT डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। इस दवा का उपयोग विशेष रूप से हाई बीपी, एनजाइना का इलाज करने के लिए किया जाता है।

Amlokind AT की उचित खुराक मरीज की उम्र, लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली समस्याओं पर निर्भर करती है। इसकी सही मात्रा इस पर भी निर्भर करती है, कि मरीज की मुख्य समस्या क्या है और उसे किस तरीके से दवा दी जा रही है। यह जानकारी विस्तार से खुराक वाले भाग में दी गई है।

Amlokind AT के सबसे सामान्य दुष्प्रभाव सिरदर्द, थकान, पेट दर्द हैं। कुछ मामलों में Amlokind AT के कुछ अन्य साइड इफेक्ट भी देखे जा सकते हैं, जो नीचे दिए गए हैं। सामान्य तौर पर Amlokind AT के साइड इफेक्ट लंबे समय तक बने नहीं रहते हैं और एक बार जब इलाज खत्म हो जाता है तो ये भी ठीक हो जाते हैं। हालांकि अगर ये समस्याएं लंबे समय तक बनी रहती हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

गर्भवती महिलाओं पर Amlokind AT का प्रभाव मध्यम होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर इस दवा का प्रभाव मध्यम है। इसके अतिरिक्त Amlokind AT का लिवर, हृदय और किडनी पर क्या असर होता है इस बारे में नीचे Amlokind AT से जुड़ी चेतावनी के सेक्शन में चर्चा की गई है।

यदि किसी व्यक्ति को लो बीपी, लिवर रोग जैसी कोई समस्या है, तो उसे Amlokind AT दवा नहीं लेनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इनके आलावा, अगर नीचे दिए गए सेक्शन में मौजूद समस्याओं में से कोई भी समस्या आपको है, तो आप Amlokind AT को न लें।

इन उपरोक्त परिस्थितियों के अलावा Amlokind AT कुछ अन्य दवाओं के साथ लिए जाने पर गंभीर प्रतिक्रिया कर सकती है। इन प्रतिक्रियाओं की विस्तृत सूची नीचे दी गई है।

इन सभी सावधानियों के अलावा याद रखें कि वाहन चलाते समय Amlokind AT को लेना असुरक्षित है, साथ ही इस की लत लगने की संभावना नहीं है।